परिजनों ने सुबह दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट और शाम को जंगल में मिली बुजुर्ग की लाश
तेज खबर 24 सीधी।
सीधी जिले में 73 साल के बुजुर्ग की जंगल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जंगल में लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल लाश मिलने का यह मामला मझौली थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि मझौली वन परिक्षेत्र दुबरी बीट बडिया अंतर्गत खैरहनी जंगल में गुरुवार की देर शाम अज्ञात वृद्ध की लाश देखी गई थी। मृतक की पहचान कुसमी थाना के ग्राम कंचनपुर निवासी 73 वर्षीय रामदेव बैगा के रुप में की गई है।
ग्रामीणों की मांने तो रामदेव बुधवार को गाय चराने के लिये घर से निकले थे जिसके बाद वह दोबारा वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने पता तलाश करने के बाद गुरुवार की सुबह गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और शाम के वक्त खैरहनी के जंगल में उनकी लाश मिली।
पुलिस की मांने तो मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई चोंट के निशान नहीं है। माना जा रहा मृतक की वृद्ध अवस्था के चलते असमय मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम का परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद आंगे की कार्यवाही की जाएगी।