Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पुलिस परफार्मेंस में सतना पुलिस नम्बर 1: सिंगरौली 5वें और सीधी 6वें स्थान पर, रीवा को मिला 8वां स्थान

सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों के निराकरण में सतना पुलिस ने 18वीं बार प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान
तेज खबर 24 रीवा.सतना।
मध्यप्रदेश में आमजनता की समस्याओं के निराकरण के लिये चलाई जा रही सीएम हेल्पलाइन की योजना में शिकायतों का निराकरण में पुलिस विभाग की स्टेट लेवल परफार्मेंस रिपोर्ट यानी रैंकिंग जारी की गई है।
प्रदेश स्तर पर जारी रैंकिग में एक बार फिर सतना पुलिस ने टाॅप करते हुये प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि स्टेट लेवल की रैंकिंग में रीवा संभाग के चारों जिले टाॅप 10 में शामिल है।

बताया गया कि सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों के निराकरण में सतना पुलिस विगत 17 माह से लगातार प्रथम स्थान पर काबिज है जिसने 18वीं बार भी प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा रीवा संभाग में सिंगरौली जिले को 5वां और सीधी जिले को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि रीवा 8वें पायदान पर है।

दरअसल सीएम हेल्प लाइन प्रकरण के निराकरण को लेकर जारी की गई स्टेट लेवल रैंकिंग के अनुसार सतना पुलिस को 1339 शिकायतों में से संतुष्टि के साथ निराकरण करने पर 60 में से 56.1 वेटेज नंबर मिले है जिसमें सतना पुलिस ने 93.94 प्रतिशत वेटेज अंक का स्कोर हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर जगह बनाई है। इसी तरह से रीवा संभाग के सिंगरौली जिले को 89.75 प्रतिशत वेटेज अंक के साथ 5वां स्थान हासिल हुआ है जबकि सीधी 6वें और रीवा ने 8वां स्थान हासिल किया है।
बताया गया कि पिछले माह से रैंडम रैंकिंग सिस्टम लागू किया गया है जिसके तहत 19 से 22 तरीख के बीच किसी भी दिन स्टेट लेवल से रैंक लिस्ट जारी की जाती है।

Exit mobile version