Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सुसाइड नोट के साथ कमरे में मिली मां बेटे की लाश: बेड पर पड़ा मिला 2 माह का बेटा और फांसी पर लटक रही थी मां…

सतना के मैहर थाना स्थित देवी जी चैकी क्षेत्र का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरु की तफतीश
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के मैहर मे एक बड़ा मामला सामने आया। यहां एक महिला ने अपने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वही उसका 2 माह का बेटा भी उसी कमरे में मृत अवस्था में मिला। इसके अलावा कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है। महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंची है और मामले को जांच में लिया है।

सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र की देवी जी चौकी अंतर्गत उदयपुर कोरीयान मोहल्ला में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रजनी कोरी पति गुरुप्रसाद बुनकर नाम की महिला ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस कमरे में महिला फांसी पर झूलती मिली उसी उसी कमरे में महिला का 2 माह का मासूम बच्चा भी मृत हालत में पड़ा मिला। इसके अलावा कमरे के भीतर एक सुसाइड नोट भी मिला है। हांलाकि सुसाइड नोट में किस बात का जिक्र है इसका खुलाशा नहीं किया गया है।


घटना की सूचना परिवार के लोगों ने देवी जी चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पाया कि महिला का शव कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी के फंदे में लटक रहा है और कमरे के भीतर ही उसका 2 माह का बेटा भी मृत हालत में पड़ा है।
पुलिस ने फिलहाल घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके से मिले सुसाइड नोट को जप्त कर शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है। बताया गया कि घटना के वक्त महिला अपने 2 माह के बच्चे के साथ घर में अकेली थी जबकि उसका पति सुबह 7 बजे ही मजदूरी के लिये निकल गया था, जिसे दोपहर में पत्नी के सुसाइड की खबर मिली।

मामले में मैहर एसडीओपी लोकेश डावर ने बताया कि मृतिका रजनी कोरी उम्र 24 वर्ष पति गुरु प्रसाद कोरी निवासी उदयपुर थाना मैहर देवी जी चैकी क्षेत्र में रहने वाली महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। बताया गया कि कमरे में 2 माह का बच्चा भी मृत हालत में मिला है साथ ही कमरे के ही भीतर सुसाइड भी पड़ा मिला। घटना के पीछे क्या वजह है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले को जांच में लिया गया है जो भी तथ्य सामने आएगे उसके आधार पर आंगे की कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version