Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जिंदा जल गए कार सवार 3 लोग: पेड़ से टकराई कार में लगी आग, मरने वालों के सिर्फ मिले अवशेष…

म्रतकों में दो युवक और एक युवती शामिल, रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ हादसा, घूमने निकले थे कार सवार
तेज खबर 24 छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़़ के बिलासपुर में शनिवार को भीषड़ सड़क हादसा हुआ। तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिस दौरान कार में भड़की आग से कार में सवार 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र पोड़ी गांव में रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ है। बताया गया कि हादसे के दौरान कार में आग इतनी तेज फैली की कार में सवार लोगों को निकलने तक का मौका नहीं मिला और तीनों की आग में जलकर मौत हो गई।


देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया और कार में देखा तो अंदर सिर्फ मानव शरीर की हड्डियों के अवशेष ही पडे़ थे। पुलिस ने मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया है जहां घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और मामले की जांच की जा रही है।

घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक बिलासपुर स्थित आरएमकेके रोड पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 7861 ग्राम पोंड़ी गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़़ से जा टकराई। बताया गया कि रफ्तार तेज होने के कारण भीषण टक्कर से कार में आग भड़क उठी और आग इतनी तेज फैली की कार सवारों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला जिससे उनकी अंदर ही आग में जलकर मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि मृतकों में दो युवक और एक युवती शामिल है। मृतकों में एक की पहचान शहनवाज खान के रुप में की गई जिसके नाम पर कार का रजिस्ट्रेेशन था और वह पत्रकार भी था। दूसरे मृतक की पहचान अभिषेक कुर्रे व युवती की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि तीनों बिलासपुर से रतनपुर की ओर घूमने जा रहे थे।

घटना के संबंध में एसडीओपी कोटा आशीष अरोड़ा ने बताया कि कार में कितने लोग सवार थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कार में पेड़ से टकराने के बाद आग भड़की थी जो इतनी भीषण की थी कि अंदर बैठे लोगों की हड्डियों तक को जलाकर राख कर दिया है। पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version