Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में रेप पीड़िता बदनाम करने की कोशिश: जेल से छूटे रेप के आरोपी ने अपने साथ खींची लड़की की फोटो को पूरे गांव में कर दिया चस्पा

आरोपी ने दो अलग लड़कियों की तस्वीरें चस्पा कर बदनाम करने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में लड़कियों को बदनाम करने का मनचले युवक ने बेहद ही अजीबो गरीब तरीका अपनाया है। आरोपी ने गांव की ही दो अलग अलग लड़़़कियों की अपने साथ खींची गई तस्करोें को गांव के सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर दिया। गांव में लड़कियांे के पोस्टरनुमा फोटो की चर्चा आम होते ही पुलिस ने मामले का पता लगाया जिस पर पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जिन लड़कियों की तस्वीर को चस्पा किया है उनमें एक दुष्कर्म पीड़िता है जबकि दूसरी लड़की मारपीट की घटना से पीड़ित है और इनके साथ घटना को अंजाम देने वाला आरोपी ही तस्वीरों को पोस्टर बनाकर चस्पा किया है। बताया जाता है कि आरोपी दुष्कर्म और मारपीट के मामले में हाल ही में जेल से छूटा है और उसने पीड़ित लड़कियों को बदनाम करने का यह अजीबो गरीब तरीका अपनाया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।


दरअसल यह पूरा मामला जिले के नईगढ़ी थाने का है जहां थाना क्षेत्र के ही बहुती गांव में एक मनचले ने दो अलग अलग लड़कियों की फोटो को अपनी फोटो के साथ सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर दिया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि लकी सिंह नाम के आरोपी ने दुष्कर्म पीड़ित लड़की सहित मारपीट की घटना से पीड़ित लड़की की फोटो को अपनी फोटो के साथ पोस्टर बनाकर गांव के सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किया है।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में पीड़ित लड़कियों में एक ने दुष्कर्म की शिकायत की थी जबकि दूसरी ने मारपीट का आरोप लगाया था।

उक्त दोनों ही मामले मंे कार्यवाही के बाद जेल से छूटते ही आरोपी ने पीड़ित लड़कियों को बदनाम करने की एक बार फिर कोशिश की है और उनकी फोटो को सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किया है। आरोपी की इस हरकत पर एक बार फिर दुष्कर्म पीड़ित लड़की ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध रजिस्टर्ड कर लिया है और उसकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल गांव के सार्वजनिक जगहों पर चस्पा की गई फोटो को निकलवा दिया है और आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version