Site iconSite icon Tezkhabar24.com

दोस्ती में दगा, एक की मौत दूसरे को जीवनभर कैद: रीवा न्यायालय ने 10 साल पूर्व हुये हत्याकांड में सुनाया फैसला

दोस्त ने दोस्त के ही सीने में घोंपा था खंजर, अनैतिक संबंधों ने गहरी दोस्ती में डाली थी दरार और खौफनाक अंजाम आया था सामने
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक दोस्त को दोस्ती में दगा करने की सजा मौत के रूप में मिली तो वहीं दूसरे दोस्त को न्यायालय नें कत्ल के इल्जाम में आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। घटना आज से ठीक 10 साल पूर्व की है जिसकी सुनवाई करते हुये रीवा जिला न्यायालय की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दरअसल यह घटना आज से 10 वर्ष पूर्व रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जब एक दोस्त ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने जिगरी दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया था।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक डीएन मिश्रा ने बताया कि 1 मार्च 2009 को आरोपी आदित्य वर्मा ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। बताया गया कि आरोपी आदित्य वर्मा अपने साथी रब्बा उर्फ राजेश के साथ मिलकर अपने ही जिगरी दोस्त विजय सोंधिया की हत्या की थी और उसके शव को ग्राम महसुआ स्थित इंदारे में फेंक दिया था जिससे दुर्गंध आने पर 20 मार्च 2009 को शव बरामद हुआ था। घटना के मुख्य आरोपी सहित उसके साथी का आरोप सिद्ध होने के बाद न्यायालय ने इस पूरे घटना में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जिसमें से एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।

इस हत्याकांड में खास बात यह थी कि आरोपी और मृतक दोनों आपस में गहरे दोस्त थे जो एक साथ काम भी करते थे लेकिन कुछ अनैतिक संबंधों ने दोस्ती जैसे रिश्ते को तार.तार कर दिया और बात हत्या जैसे गंभीर अपराध में जाकर खत्म हुई। फिलहाल इस पूरे मामले में न्यायालय ने देर से ही लेकिन सही इंसाफ दिया है और दोस्त की हत्या के आरोप में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Exit mobile version