Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पुल से गिरी कार, पति पत्नी व पुत्र की मौत: सीधी से जबलपुर जा रहा था अधिवक्ता का परिवार, पुल से 15 फिट नींचे गिरी कार…

पत्नी का इलाजा कराने बेटे व दोस्त के साथ जबलपुर जा रहे सीधी के वरिष्ठ अधिवक्ता, हादसे में खत्म हो गया परिवार
तेज खबर 24 सीधी।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता का परिवार मंगवार को हुये सड़क हादसे खत्म हो गया। हादसे में अधिवक्ता समेत उनकी पत्नी व पुत्र की मौत हो गई जबकि साथ में जा रहे अधिवक्ता के एक दोस्त को गंभीर चोटे आई है जिनका उपचार फिलहाल जारी है।
हादसा मंगलवार की दोपहर जबलपुर के सिहोरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 पर स्थित बरगी गांव के पास हुआ है। सीधी से जबलपुर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नर्मदा नहर की पुलिया से टकराते हुए 15 फिट नीचे जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार माता.पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है।

जानकारी के अनुसार सीधी निवासी आशीष परिहार 45 वर्ष अपने पिता बाबूलाल लाल सिंह 76 वर्ष, माता प्रेमा सिंह 75 वर्ष व पिता के दोस्त रामनरेश सोनी 50 साल के साथ कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5423 से जबलपुर जा रहे थे। कार आशीष चला रहा था, जैसे ही वह नेशनल हाईवे 30 बरगी गांव के पास नर्मदा नहर पुल पर पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पुलिया से टकराते हुए करीब 15 फिट नीचे नहर में समा गई। अचानक हुये इस हादसे के दौरान कार चला रहे आशीष परिहार, पिता बाबूलाल परिहार, मां प्रेमा सिंह परिहार को सिर, हांथ, पैर और सीने पर गंभीर चोटें आईं जिससे बाबूलाल और प्रेमा सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि आशीष ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 1.30 बजे कटनी से जबलपुर की ओर जा रही बलेनो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना सिहोरा पुलिस को मिली। मौके पर सिहोरा पुलिस पहुंची और कार में सवार सभी लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला इस दौरान कार में सवार माता पिता की मौत हो चुकी थी जबकि पुत्र आशीष को तत्काल सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने घायल रामनरेश को किसी तरह कार से बाहर निकाला और घटना की सूचना सिहोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है जहां मृतकों के परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने नेशनल हाइवे मंे हुये इस सड़क हादसे को जांच में लिया है।

Exit mobile version