Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के 2 व एमपी के 25 पुलिस अधिकारी कर्मचारी को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, गृह मंत्रालय ने पदक देने की घोषणा…

एमपी के कुल 25 पुलिस अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रपति पदक के लिये हुये चयनित
तेज खबर 24 रीवा।
देश के सच्चे, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हमेशा केन्द्र और राज्य सरकारें वीरता के अलग अलग पुरष्कार से सम्मानित करती आ रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के कुल 25 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक के लिये चयनित किया है जिसमें रीवा के भी दो नाम शामिल है।


दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस के 25 अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति पदक पुरस्कार के लिये चुना है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। 15 अगस्त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिन 25 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक के लिये चुना गया है उनमें आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ईकाई रीवा एसपी वीरेन्द्र जैन व नौंवी वाहिनी रीवा में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। इन दोनों ही पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह पदक 15 अगस्त 2023 को दिया जाएगा।


जानिए लिस्ट में कौन कौन है शामिल…
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति पदक के लिये मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की जारी की गई लिस्ट के मुताबिक जिन्हे वीरता पदक के लिये चुना गया है उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड राजकुमार कोल को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। इसी तरह से राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिंनी राम सिंह बघेल का नाम शामिल है।


इसी तरह से राष्टपति सराहनीय सेवा पदक के लिये पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्यू रीवा वीरेन्द्रं जैन, अतिरिक्त‍ पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्रे कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्द्रे कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया मोहम्मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम) / स्टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर सुरेन्द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्वालियर रामेश्वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल, नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्त ग्वालियर धनंजय कुमार पाण्डेय को चुना गया है।

Exit mobile version