ध्वजारोहण के बाद किया गया मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में गणतंत्र दिवस का पर्व आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 26 जनवरी का मुख्य समारोह कार्यक्रम शहर के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया गया। आयोजित समारोह के मुख्य अतिथित मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रहे। इस अवसर पर संभागीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकरियों के साथ जिला कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन रहे।
मुख्य समारोह स्थल पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया है जिसके बाद मुख्य अतिथि ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण कर जवानों का हौसला बढ़ाया।
दरअसल रीवा में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि रहे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आगमन उपरांत सुबह 9 बजे ध्वजा रोहण किया गया है। राष्टगान सम्पन्न होते ही मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और फिर मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
विस अध्यक्ष ने खुले आसमान में गणतंत्रता के जश्न के गुब्बारे गगन में छोड़े। कार्यक्रम में जवानों का मार्च पास्ट और विभिन्न विभागों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पीटी व भाषण प्रतियोगितों में बढ़ चढ़कर छात्रों ने भाग लिए। अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।