Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA केन्द्रीय जेल से रिहा हुये 15 कैदी: जानिए रिहा हुये कैदियों में कौन कौन है शामिल…

कैदियों की रिहाई के लिये जेल प्रबंधन ने मुख्यालय भेजा था प्रस्ताव, स्वीक्रति मिलने पर रिहा किये गए कैदी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की केन्द्रीय जेल में बंद अच्छे चाल चलन वाले 15 कैदियों को आज चार दीवारी के भीतर से रिहा कर दिया गया है। जिन बंदियों को रिहा किया गया है उनकी रिहाई का प्रस्ताव जेल प्रबंधन ने मुख्यालय भेजा था जहां से प्रास्ताव पर स्वीक्रति मिलने के बाद आज लिस्टी में शामिल 15 कैदियों को रिहा किया गया। बता दें कि जेल से कैदियों के छूटने का द्रश्य बेहद ही भावुक कर देने वाला था चूंकि जब यह कैदी जेल के बाहर आए तो उन्होंने अपनों को पाया और ऐसे में उनके आंखों के आंसू खुद ब खुद छलक पडे।


हालाकि कैदियों की रिहाई से पहले जेल प्रबंधन की ओर जेल अधीक्षक ने सभी कैदियों को श्रीफल और माल्यार्पण कर उन्हें रिहा किया और उन्हे समाज में एक अच्छा इंसान बनकर जीवन यापन करने की समझाइस दी। गौरतलब है कि जेल से कैदियों की रिहाई का प्रावधान 15 अगस्त, 26 जनवरी के साथ अंम्बेडकर जयंती व गांधी जयंती पर रखा गया है। इन मौकों पर कैदियों के अच्छे चाल चरित्र और व्यवहार को देखते हुये रिहाई की जाती है।

बताया गया कि आजीवन कारावास की सजा से दंडित उन कैदियों को गणतंत्र दिवस पर रिहा किया जाता है जिन्होंने सूखी सजा के 14 साल और मांफी मिलाकर 20 साल का कारावास भुगत लिया है। जानकारी के मुताबिक शासन ने रिहाई के लिये जो मापदण्ड निर्धारित किया था उसके अंतर्गत जेल के 15 कैदी शामिल किये गए थे और उनके नामों की लिस्ट के साथ रिहाई का प्रस्ताव तैयार जेल मुख्यालय भेजा गया और वहां से स्वीक्रति मिलने के बाद आज 15 कैदियों को रिहा किया गया। बताया गया कि हर साल राष्ट्रीय पर्व पर कैदियों की रिहाई की जाी है और कैदियों से संकल्प लिया जाता है कि वह जेल से बाहर आने के बाद सामाजिक सरोकार से जुडे़गे।


इन कैदियों को मिली रिहाई…
रीवा केन्द्रीय जेल प्रबंधन की मांने तो 26 जनवरी को आज जिन कैदियों को रिहा किया गया है उनमंे हरिलाल साहू पिता देवीदीन साहू 37 वर्ष नौढ़िया शहडोल, बुद्धसेन लोनिया पिता श्यामलाल 51 वर्ष निवासी गुजरेड सीधी, देवराज पटेल पिता रामावतार पटेल 48 वर्ष बरसैता रीवा, पिंटू साहू पिता रंगलाल 41 वर्ष निवासी लंघाडोल सिंगरौली एवं रामपाल पिता जीवन यादव 38 वर्ष निवासी नरवार थाना पाली जिला उमरिया, दिलीप सिंह पिता मूरत सिंह उम्र 36 वर्ष बैजवाह जिला शहडोल, आनंद बहादुर सिंह पिता विजयभान सिंह 36 वर्ष निवासी पाठा जिला सीधी, राममिलन सिंह पिता राम सिंह गोंड 38 वर्ष निवासी बसनार जिला सिंगरौली, हनुमान गुप्ता पिता काशी प्रसाद गुप्ता 67 वर्ष निवासी गंगेव जिला रीवा, जगत सिंह पिता तुलाराम 51 वर्ष निवासी ऊपर टोला देवरी अनूपपुर, विनोद कुमार पिता सूर्यबली प्रसाद 43 वर्ष निवासी करौंदहा रीवा, रामाधार पिता दुलारे काछी 61 वर्ष जमुआ सीधी, सोमेश्वर सिंह पिता स्वण् चंद्रभान सिंह 50 वर्ष शरदा पनिहा टोला सीधी, पेसई पिता सम्हारू चैधरी 47 वर्ष निवासी पयारी अनूपपुर, श्याम सुंदर बैगा पिता रामनाथ बैगा 61 वर्ष गोइदवार सीधी शामिल हैं।

Exit mobile version