Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में ध्वजारोहण से पहले फायरिंग : गांव के दबंगों ने दलित सरपंच पर चलाई गोली, जानिए पूरा मामला

भतीजे के साथ ध्वजारोहण करने जा रहे सरपंच से दबंगो नें किया विवाद, फायरिंग के बाद इलाके में मचा हडकंप
तेजखबर 24 एमपी न्यूज़।
मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण से पहले दबंगों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। फायरिंग की यह घटना तब हुई जब ध्वजारोहण करने जा रहे हैं गांव के दलित सरपंच और उनके भतीजे पर गोली चला दी गई। हालांकि सरपंच और उनका भतीजा गोली से बाल-बाल बच गए, लेकिन गांव में हुयी फायरिंग की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले दबंगों को पकड़ कर स्कूल में बंधक बना लिया और फिर उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


दरअसल मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है जहां जिले के लवकुश नगर के रेखा गांव में ध्वजारोहण करने जा रहे गांव के दलित सरपंच और उनके भतीजे पर आपसी कहासुनी के बाद दबंगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि अटकोहा चौकी क्षेत्र के रेखा गांव में ध्वजारोहण करने जा रहे सरपंच और दबंगों के बीच वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। गांव के ही सुरेश यादव नाम के शख्स ने विवाद के दौरान सरपंच के भतीजे के ऊपर कट्टे से फायर कर दिया जिसमें सरपंच का भतीजा नारायण अहिरवार बाल-बाल बच गया।

जानकारी के मुताबिक अटकोहा क्षेत्र के रेखा गांव में संचालित प्राइमरी स्कूल में ध्वजारोहण के लिए सरपंच को आमंत्रित किया गया था। सरपंच जब अपने भतीजे के साथ ध्वज फहराने के लिए स्कूल जा रहे थे तभी दबंगों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी को नहीं निकलने दे रहे थे। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने कट्टे से फायर कर दिया। घटना के दौरान गोली चलते ही मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने विवाद को बढ़ता देख फायरिंग करने वाले दबंगो को पकड़कर स्कूल के अंदर बंद कर दिया और पुलिस बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version