रीवा में दर्जन मकानों में चला बुल्डोजर : सरकारी भूमि में कब्जा कर किराए पर चल रहे थे घर…
कार्यवाही का कब्जेधारियों ने किया विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकानों को किराए पर चलाया जा रहा था।
यहां प्रशासन ने अवैध कब्जा कर बनाए गए दर्जनभर मकानों पर बुल्डोजर चलाकर जमीदोज कर दिया है
प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान कब्जेधारियों ने विरोध जताते हुये हंगामा भी किया जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया है।
दरअसल आज शहरी क्षेऋ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बडी कार्यवाही की है
बताया गया कि बिछिया थाना क्षेत्र के महाजन टोला के समीप दर्जन भर लोगों के द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसे आज प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है
यह कार्यवाही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग नगर निगम एवं प्रशासन की निगरानी में की गई है
बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा करके मकान बनाया गया था जिसमें से अधिकांश मकान किराए पर चल रहे थे
इस बात की शिकायत कॉलोनी में रहने वाले एक आयुर्वेद अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा की गई थी जिसके बाद प्रशासन ने आज कार्रवाई की है
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान प्रशासन को काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा जिसके बाद मौजूद पुलिस बल ने विरोध करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है