रीवा के मऊगंज व हनुमना में पकड़ाए नशे के तस्कर, सब्जी की दुकान में नशे का कारोबार…
दो तस्करों के कब्जे से 70 हजार से अधिक कीमती 747 शीशी नशीली कफ सीरप बरामद…
तेज खबर 24 रीवा।
नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में रीवा पुलिस ने एक बार फिर दो तस्करों को गिरफतार किया है।
यहां रीवा की मउगंज व हनुमना पुलिस ने तस्करों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 70 हजार से अधिक कीमती 747 शीशी नशीली कफर सीरप की खेप बरामद की है
प्हली कार्यवाही मउगंज पुलिस ने की जहां सब्जी बिक्री की आड में नशे का कारोबार कर रहे नाथू प्रसाद गुप्ता को गिरफतार किया है, पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 480 शीशी नशीली कफ सीरप बरामद की है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने नशे की खेप हनुमना निवासी आमिर खान उर्फ गोल्डन से लाना बताया जिसकी निशानदेही पर हनुमना थाना पुलिस ने आमिर उर्फ गोल्डन को बाइक से नशे की खेप लेकर जाते वक्त घेराबंदी कर गिरफतार कर लिया, जिसके कब्जे से 267 शीशी नशीली कफ सीरप बरामद की गई है।
ठस तरह से मउगंज व हनुमना पुलिस ने दो अलग तस्करों को गिरफतार कर 70 हजार से अधिक कीमती नशीले कफ सीरप की खेप को पकडा है।
प्ुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों के विरूद्ध एनपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है।