Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA पुलिस का खुलाशा : पत्नी को 5 लाख की एलीमनी रकम देकर पति नें ही कराई थी लूट

कोर्ट में हुये तलाक के दौरान एलीमनी के तौर पति ने दी थी 5 लाख की रकम, घर जाते वक्त रास्ते में कराई लूट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में दिनदहाड़े महिला से हुई 5 लाख कैश लूट का पुलिस बेहद ही सनसनीखेज खुलाशा किया है। महिला से लूटी गई रकम उसे तलाक में पति ने एलीमनी गुजारा भत्ता के रुप में दी थी। कोर्ट में पति द्वारा दी गई रकम लेकर जब महिला घर जा रही थी तभी रास्ते में ही बाइक सवारों ने उससे लूट लिये।
पुलिस ने जब इस घटना की तहकीकात शुरु की तो महिला से लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला जिसने कोर्ट के सामने तो पत्नी को पैसे दे दिए लेकिन कोर्ट से निकलते ही उन पैसों को अपने साथियों की मदद से लूट लिया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी पति सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


जानिए क्या है मामला….
दरअसल मामला दो दिन पूर्व शहर के बिछिया थाना क्षेत्र का है। बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार की शाम दीपा सिंह पटेल नाम की महिला से अज्ञात बाइक सवारों ने 5 लाख कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित महिला को यह रकम घटना दिनांक को ही कोर्ट में उसके पति ने तलाक के दौरान गुजारा भत्ता के रुप में दी थी जिसे लेकर वह अपने घर लौट रही थी तभी घर पहुंचने से पहले ही वह लूट की घटना का शिकार हुई थी।


ऐसे खुला लूट का राज
बिछिया थाना पुलिस के मुताबिक महिला से लूट की घटना उसके घर से महज कुछ दूरी पर हुई थी। बदमाश जब महिला से लूट कर रहे थे तभी उनका भाई मौके पर पहुंचा और उसने बदमाशों की बाइक की चाभी निकाल ली जिससे बदमाश बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को मौके पर मिली बाइक और पीड़ित महिला द्वारा पति पर ही जताए गए संदेह पर पुलिस ने जब काम करना शुरु किया तो वारदात का खुलाशा खुद ब खुद हो गया। पुलिस ने सबसे पहले संदेही पति को हिरासत में लिया तो उसने घटना को अपने साथियों व रिश्तेदारों की मदद से कराना स्वीकार किया। पुलिस ने 3 आरोपियों को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज व 2 आरोपियों को रीवा से गिरफ्तार किया है। मामले में कुल 5 आरोपी शामिल है जिनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version