शहर की प्राचीन महारन मंदिर में हुई चोरी की घटना, पुजारी ने स्थानीय चोरों पर जाहिर की शंका
तेज खबर 24 रीवा।
कहते है चोरों का कोई ईमान नहीं होता और ना ही उनकी कोई जात और धर्म होती है। रीवा के कुछ ऐसे ही चोरों ने भगवान का घर कहे जाने वाली मंदिर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला है। चोरांे ने शहर की प्राचीन महारन मंदिर से लड्डू गोपाल की बेशकीमती मूर्ति को पार कर दिया। घटना की जानकारी आज सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद हुई जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ने थाने में दर्ज कराई है।
मंदिर में हुई चोरी की यह घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र वार्ड 41 कटरा मोहल्ला स्थित महारन मंदिर की है। जानकारी के मुताबिक प्राचीन महारन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुये लड्डू गोपाल की बेशकीमती मूर्ति को पार कर दिया।
मंदिर के पुजारी अनुज द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की आज सुबह जब उन्होंने मंदिर का पट खोला तो खिड़की खुली थी और मंदिर में विराजमान लड्डू गोपाल की प्रतिमा गायब थी। बताया गया कि मंदिर में भगवान की कई प्रतिमाएं विराजमान है लेकिन चोरों ने बेशकीमती मूर्ति को चुना और उसे चुराकर ले गए। माना जा रहा है कि चोर मंदिर में खिड़़की के रास्ते दाखिल हुये है। फिलहाल पुजारी ने चोरी के घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है।