युवक कांग्रेस ने अडानी कंपनी के शेयर में गिरावट से एलआईसी खाताधारकों पर बताया संकट
तेज खबर 24 रीवा।
देश और दुनिया के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के शेयर में आई गिरावट और घाटे के कारण कांग्रेस ने देश में आर्थिक संकट की आशंका जताते हुये इसका जिम्मेदार भापजा सरकार को ठहराया है। देशभर में कांग्रेस व विरोधी दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों और विरोध प्रदर्शन के बीच आज मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गौतम अडानी व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस का कहना है कि देश के अंदर बड़े उद्योगपति गौतम अडानी को भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहयोग देते हुए एलआईसी एसबीआई से भारी.भरक लोन दिलाया आज जब अडानी की कंपनी डूब रही है उनके शेयरों में भारी गिरावट हो रही है तो एलआईसी खाताधारकों के ऊपर संकट उत्पन्न हो रहा है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनूप चंदेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने आज भाजपा सरकार और गौतम अडानी का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
पदाधिकारियों ने कहा कि देश के शीर्ष नेतृत्व भाजपा सरकार के लोगों ने छोटे उद्योग लगाने वाले लोगों का शोषण करते हुए अपने चहेते गौतम अडानी को एकतरफा सहयोग करते हुए सरकारी बैंकों से लोन दिलाया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गौतम अडानी विश्व के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति थे पर कंपनी में शेयर धारकों के साथ गलत करने के कारण काफी नीचे आ गए। बताया गया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने पहले ही कहा था की मोदी सरकार उद्योगपतियों को लगातार बढ़ावा दे रही है वह जनता के लिये आगे चलकर मुसीबत का कारण बनेंगे और आज वही हो रहा है। अपने चहेते को बढ़ावा देने के चक्कर में और उसके भ्रष्टाचारों को अनदेखा करने के कारण आज जनता के सामने समस्या खड़ी हो गई है कि कहीं उनका पैसा जो एलआईसी में है वह डूब ना जाए।
पुतला दहन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा जुबेर खान, नासिर खान, संतोष शुक्ला, नीरज यादव, मृगेंद्र सिंह, अमरीष पटेल, अमित उपाध्याय, आनंद द्विवेदी, अनुराग सिंह, विमल पटेल, अजय सिंह, सौरभ त्रिपाठी, अजय सोंधिया, शैलेंद्र अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।