Site iconSite icon Tezkhabar24.com

महिला के प्राइवेट पार्ट में चाकू से हमला : रीवा से गिरफ्तार हुआ आरोपी, जबलपुर के घमापुर इलाके में की थी घटना

रीवा में पकडे़ गए आरोपी पर जबलपुर में दर्ज है 15 अपराध, पुलिस ने की एनएसए की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा,जबलपुर।
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक महिला के प्राइवेट पार्ट में चाकू से हमला कर फरार हुये आरोपी को पुलिस ने रीवा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक बुजुर्ग से विवाद के दौरान बीच बचाव करने आई महिला पर हमला किया और मौके से फरार हो गया था। आरोपी जबलपुर का शातिर और आदतन अपराधी है जिसकी रीवा से हुई गिरफ्तारी के उपरांत उसके विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की गई है।


दरअसल मामला जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र हनुमान टोरिया मोहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक इलाके का करन उर्फ चीना नाम का आरोपी आए दिन लोगों के साथ विवाद करता है। घटना दिनांक की रात आरोपी करन अपने साथियों के साथ मोहल्ले के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ विवाद कर रहा था। देर रात हो रहे विवाद के दौरान घर के भीतर सो रही महिला ने बाहर आकर देखा कि आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे। पीड़ित महिला ने बुजुर्ग को पिटता देख जब बीच बचाव करने पहुंची तो एक आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया जिससे चाकू महिला के प्राइवेट पार्ट में लगा और वह घायल हो गई।


घायल महिला को फिलहाल उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि आरोपी करन उर्फ चीना अपने साथी छोटू चैधरी और अजय उर्फ अज्जू चैधरी के साथ फरार हो गया। बताया गया कि आरोपी देर रात बुजुर्ग के घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ही विवाद करना शुरु कर दिया।


पुलिस के मुताबिक करन चैधरी उर्फ चीना आपराधिक प्रवत्ति का है जो लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आरोपी पर मारपीट, अवैध वसूली, एनडीपीएस व हत्या के प्रयास जैसे 15 अपराध दर्ज है। पूर्व में आरोपी को जिला बदर भी किया जा चुका है बावजूद इसके आरोपी में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके चलते अब एनएसए की कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version