घर में अकेली रहती थी महिला, हत्या और हत्या का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर घर में अकेली 78 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब देर सुबह तक महिला बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने देखा तो अंदर लाश पडी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फारेंसिक टीम को बुलाया गया जिसके बाद घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस को मृतक महिला के सिर पर चोट के निशान मिले है जो मौत की वजह बताई जा रही है।
दरअसल बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला जिले के मनगवां थाना क्षेत्र स्थित मनिकवार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुंइयाकला का है। मनिकवार चौकी पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक घर के भीतर बुजुर्ग महिला की लाश होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो कमरे में महिला की लाश पड़ी थी जिसके सिर पर चोट के निशान थे और चोंट से काफी खून भी बहा था। घटना स्थल की परिस्थितियों को जानने और समझने के लिये पुलिस ने एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी डाॅक्टर आरपी शुक्ला को बुलाया जिन्होंने अपनी फारेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर कुछ अहम साक्ष्य जुटाए है।
मृतक महिला की पहचान कुंइयांकला निवासी यशोदा कुशवाहा 78 वर्ष के रुप में की गई है। बताया गया कि महिला के पति की पूर्व में मौत हो चुकी है जबकि उसके बच्चे काम के सिललिसे से बाहर रहते थे। महिला घर में अकेली ही रहती थी। मंगलवार की सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को आशंका हुई जिन्होंने घर में जाकर देखा तो महिला मृत हालत में पड़ी थी।
महिला की हत्या किसने और क्यों की है यह अभी साफ नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि चोरी व लूट के इरादे से घुसे बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम दे सकते है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा पीएम कार्यवाही के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर इलाके के संदेहियों से पूंछतांछ कर रही है।