बाइक से ओव्हरटेक कर बदमाशों ने रूकवाई कार, छीनाझपटी में महिला हुई घायल
तेज खबर 24 रीवा।
बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को गढ़ थाना क्षेत्र में एक कार को रोककर उसमें सवार महिला की चेन व कान का झुमका लूट लिया। बदमाशों ने कार में सवार महिला के पति पर कट्टा अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
रीवा निवासी अजीर बिहारी द्विवेदी बुधवार को पत्नी प्रमिला द्विवेदी के साथ कार यूपी 16 सीएम 4854 से ससुराल नईगढ़ी थाने के हर्दी जा रहे थे। वे जैसे ही गढ़ थाने के नईगढ़ी मार्ग पर मुड़े तभी पीछे से बाइक से दो बदमाश पहुंच गए और ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई। जैसे ही अजीर ने गाड़ी रोककर कांच खोला एक बदमाश ने उन पर कट्टा अड़ा दिया। दूसरे बदमाश ने गाड़ी में सवार उनकी पत्नी की सोने की चेन व कान से झुमका छीन लिया।
घटना में महिला का कान फट गया। वे मदद के लिए किसी बुला पाते उससे पहले ही बदमाश बाइक से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बदमाशों का हुलिया सभी थानों को भिजवाया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवा दिया।