Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA , मंच में विधानसभा अध्यक्ष से उलझ गई जनपद अध्यक्ष, दोनों के बीच हुई नोंकझोंक का वीडियो वायरल

विकाश यात्रा के दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में एक ही मंच पर थे विधानसभा अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में विकास यात्रा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से नईगढ़ी की जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी की नोंकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है । स्पीकर सरकार की योजनाएं मंच से गिना रहे थे। दूसरे दलों का भी आह्वान कर रहे थे कि सब मिलकर काम करें। इस बीच उन्होंने जनपद अध्यक्ष तिवारी से भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अनावश्यक विरोध नहीं करना चाहिए। इस बीच अध्यक्ष बोलीं कि उन्हें जनता ने जिताकर भेजा है तो उनकी आवाज उठाना कर्तव्य है। स्पीकर ने समझाते हुए कहा, इस बात को मन से निकाल दें कि जनता ने उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना है। जनता ने सदस्य के रूप में चुना था। बाद में सदस्यों ने अध्यक्ष बनाया। काफी देर तक जनपद अध्यक्ष भी जवाब देती रहीं। हालांकि दूसरे लोगों ने स्पीकर का भाषण होने तक शांत रहने के लिए कहा और वह चुप हो गईं। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल यह कार्यक्रम नईगढ़ी जनपद के गेरुआरी सेंगरान में हुआ था। जहां कई सड़कों एवं अन्य कार्यों का स्पीकर ने भूमिपूजन किया। इसी कार्यक्रम में नईगढ़ी की जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी भी पहुंची थीं। उन्होंने अफसरों पर मनमानी का भी आरोप लगाया। मामले में जनपद अध्यक्ष ने कहा, स्पीकर को यह भी समझना चाहिए कि जनता ने उन्हें भी विधायक ही बनाया था। स्पीकर विधायकों के समर्थन से बने हैं। हर पद पर नियुक्ति वैधानिक प्रक्रिया के तहत ही होती है। जनता की आवाज उठाना हमारा दायित्व है।

Exit mobile version