काउ हग डे मनाने की अपील का गौसेवकों ने किया स्वागत और समर्थन
तेज खबर 24 एमपी।
अब तक 14 फरवरी को मनाएं जाने वाले वैलेंटाइन्स डे पर अब “काउ हग डे” मनाने की अपील की गई है। इस डे को मनाने का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्क्रति की ओर जागरूक करना है। इससे लोग भावनात्मक रूप से गौमाता से जुड़ेगे। इस भावनात्मक अपील का गौसेवकों ने ना सिर्फ स्वागत किया बल्कि समर्थन करते हुये जगह जगह इसे मनाने की बात कही है।
दरअसल काउ हग डे मनाने की यह भावनात्मक अपील एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया की ओर से राजधानी भोपाल में की गई है। बोर्ड की इस अपील का भोपाल शहर के गौसेवकों, गौ प्रेमियों ने समर्थन किया। गौ प्रेमियों ने इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि इससे लोग भावनात्मक रूप से गौमाता से जुडे़गे और भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा।
एनिमल वेलफेयर बोर्ड की अपील का स्वागत करते हुये गौ सेवकों ने 14 फरवरी को जगह जगह कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है और गौमाता के सम्मान में गाय की पूजा अर्चना करेंगे और भावनात्मक रूप से गौमाता के प्रति प्रे्रम का इजहार करेंगे।