Site iconSite icon Tezkhabar24.com

विंध्य में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : 15 फरवरी को रीवा एयरपोर्ट का होगा संभावित शिलान्यास…

केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के प्रस्तावित दौरे में शिलान्यास कार्यक्रम शामिल
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में जल्द ही हवाई सेवा की शुरूआत होगी जिसकी कवायद तेजी के साथ की पूरी की जा रही है। रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का रीवा एयरपोर्ट के रूप में विस्तार कार्य शुरू किया जा रहा है जिसके लिये 35 करोड़ का टेंडर जारी किया जा चुका है। एयरपोर्ट निर्माण का संभावित शिलान्यास 15 फरवरी प्रस्तावित है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा दौरा प्रस्तावित है। इसमें एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को शामिल किया गया है।


पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, कलेक्टर मनोज पुष्प ने संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। तैयारी बैठक में शुक्ल ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य के विकास को नई गति देगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया तथा मुख्यमंत्री एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं। अभी रीवा हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है। 14 सौ मीटर की हवाई पट्टी को मजबूत करने का कार्य शुरू होने जा रहा है। यह निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद रीवा में हवाई सेवा शुरू हो सकती है। यहां शीघ्र ही 72 सीटर प्लेन की आवाजाही शुरू हो जाएगी।


कलेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए वर्तमान में उपलब्ध भूमि के अलावा 255 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। यह कार्यवाही एक माह में पूरी हो जाएगी। बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, एसपी नवनीत भसीन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केके गर्ग व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version