Site iconSite icon Tezkhabar24.com

दहेज में बाइक के लिये दूल्हे का बवाल: फेरे से पहले मांगी बाइक, मनाने पहुंचे दुल्हन के भाई को पीटा, बिन ब्याह लौटी बारात

दूल्हे के खिलाफ दुल्हन पक्ष ने की थाने में शिकायत, पुलिस ने दहेज एक्ट व मारपीट का दर्ज किया मामला
तेज खबर 24 ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शादी समारोह के दौरान दहेज में बाइक की मांग को लेकर दूल्हे ने जमकर बवाल किया। शादी में द्वारचार और जय माला के बाद सात फेरे लेने से पहले दहेज के लिये लाई गई साइन बाइक को देखकर दूल्ह आपची बाइक की मांग कर बैठा। दूल्हा अपनी जिद पर था जिसे मनाने के लिये दूल्हन के परिजनों ने लाख कोशिश की और मिन्नते की लेकिन वह नहीं माना।


हद तो तब हो गई जब दूल्हे को मनाने पहुंचे दुल्हन के भाई के साथ मारपीट तक कर दी गई और दूल्हा अपने भाई के साथ बिना शादी के ही वहां से भाग गया। मामले में दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हा सहित उसके परिजनों के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मामला बहोड़ापुर थाना इलाके का है जहां शिव नगर कालोनी में रहने वाले कुशवाहा परिवार की बेटी की शादी 8 फरवरी को अराधना गार्डन में थी। बारात माधवगंज से आई थी जिनका लड़की पक्ष की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज के रूप में ग्रहस्थी के सामान के साथ साथ दूल्हे के लिये साइन बाइक मंगाई थी जो मंडप के पास ही खड़ी थी।


वैवाहिक कार्यक्रम के बीच जब दूल्हा सात फेरे लेने क लिये जाने लगा तभी उसकी नजर मंडप के पास खड़ी दहेज की बाइक पर पड़ी इसी दौरान उसने साइन की जगह अपाची बाइक की मांग कर बैठा। अचानक से दूल्हे की मांग को सुनकर सभी चैक पड़े और उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन दूल्हा अपाची बाइक के लिये अड़ा रहा।


दुल्हन के परिवारजनों ने काफी मिन्नते की यहां तक की उसके आंगे गिड़गिड़ाया लेकिन वह नहीं माना और शादी तोड़ने की धमकी तक दे डाला। दुल्हन के भाई नें जब शादी तोड़ने की बात का विरोध किया तो पास खड़े दूल्हे सहित उसके भाई व अन्य ने मारपीट शुरू कर दी और दूल्हा मंडप से अपने भाई के साथ भाग गया। मामले मंे दूल्हन के भाई ने दूल्हा मोनू कुशवाहा सहित उसके परिजनों के विरूद्ध जनकगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दहेज एक्ट सहित मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version