Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति… बोला, बेवफा थी मार दिया, जाओ, उठा लाओ लाश…

5 साल पहले पहली नजर में हुआ प्यार, फिर रचाई शादी और अब बेवफा बताकर उतार दिया मौत के घाट
तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर मंे एक पति द्वारा पत्नी की बेरहम हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मंे आया है। पति ने पत्नी के चरित्र संदेह के चलते उसकी हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को बोला कि बेवफा थी मार दिया, जाओ, उठा लाओ लाश…। पहले तो पुलिस यह सुनकर चैक पड़ी लेकिन मामला समझते ही युवक को हिरासत में ले लिया और घर पहुंचकर शव को बरामद किया।


दरअसल मामला ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तकरीबन 5 बजे रक्कस पहाड़ी निवासी अवधेश स्वर्णकार नाम का शख्स बहोड़ापुर थाने पहुंचा और उसने पत्नी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार करते हुये कहा कि उसकी पत्नी बेवफा थी जिसके चलते उसकी हत्या कर दी है।


पहली नजर में ही हुआ था प्यार…
बताया गया कि रक्कस पहाड़ी निवासी अवधेश स्वर्णकार पेशे से आटो चालक है। अवधेश ने 5 वर्ष पूर्व वर्ष 2018 में परिवार के खिलाफ जाकर सोनम नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। अवधेश ने सोनम को पहली नजर में ही पसंद कर लिया था और उससे शादी रचा ली। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था इसी बीच अवधेश को पत्नी सोनम के चरित्र पर आशंका हुई और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।


पहले गला दबाया फिर डंडे से पीट पीटकर की हत्या…
घटना दिनांक को अवधेश शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। अवधेश ने पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुये विवाद करना शुरू कर दिया और उसका गला दबाकर डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। पहले तो अवधेश हत्या करने के बाद लाश के पास ही बैठकर रोता रहा जिसके बाद सुबह 5 बजे वह थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाते हुये पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।


मोबाइल पर आए थे मैसेज और फोटो
पत्नी के अवैध संबंधो की जानकारी पति को मोबाइल फोन के जरिये हुई। आरोपी की मां ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके बेटे के मोबाइल में किसी लड़के ने पत्नी के साथ अपत्तिजनक तस्वीरे और मैसेज किये थे। मैसेज भेजने वाले ने खुद को उसकी पत्नी का प्रेमी बताया। आरोपी मोबाइल पर आए मैसेज और फोटो देखने के बाद आगबबूला हो गया और उसने पत्नी की हत्या कर दी।

Exit mobile version