Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कमरे में जली मिली रिटायर्ड जवान की पत्नी: मार्निग वाॅक में गए थे पति, धुंआ निकलता देख पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस, सुसाइड की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में घर में अकेली महिला की जली हुई हालत में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। महिला का शव कमरे में जला हुआ मिला है। घटना की जानकारी लोगांे को तब हुई जब मकान के दूसरे माले माले में रहने वाले किराएदार ने कमरे से धुंआ निकलता देखा। पड़़ोसी के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा महिला की जली हुई लाश पड़ी थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त महिला के पति माॅर्निग वाॅक पर गए हुये थे जो कि सेना के रिटायर्ड जवान है।


मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र रतहरा मोहल्ले का है जहां सोमवार की सुबह सेना के रिटायर्ड जवान की पत्नी का शव घर के भीतर जला मिला है। जानकारी के मुताबिक रतहरा निवासी राजनाथ पटेल रोजाना की तरह सोमवार की सुबह मार्निग वाॅक पर गए हुये थे। बताया गया कि पति के जाने से पहले सबकुछ ठीक था लेकिन कुछ ही देर बाद उलके घर से धुंआ निकलते हुये किराएदार ने देखा। अनहोनी की शंका पर किराएदार ने पहले तो फोन लगाया और फिर दरवाजे को पीटा लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजे को तोड़कर देखा तो कमरे में सुनीता पटेल की लाश पड़ी थी जो कि जली हुई हालत में थी।


घटना से जुड़े साक्ष्यांे और घटना की बारीकियों को समझने के लिये पुलिस ने मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाया जहां टीम के वैज्ञानिक अधिकारी डाॅक्टर आरपी शुक्ला ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया है। महिला आग में कैसे झुलसी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम द्रष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है लेकिन सुसाइड की वजह भी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version