Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति: बच्चों के सामने पति ने की पत्नी की हत्या फिर थाने पहुंचकर कबूल लिया जुर्म

पत्नी का प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह, आए दिन दोनों के बीच होता था विवाद
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी अपने दो मासूम बच्चों के सामने पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पहले तो आरोपी को देखकर पुलिस हैरत में पड़ गई लेकिन उसने पत्नी के हत्या की बात कही तो पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और घटना स्थल जा पहुंची। हत्या के पीछे की वजह पत्नी का प्रेम प्रसंग था जिसके चलते पति और पत्नी में अक्सर विवाद होता था।


मामला शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र सुमेला गांव का है। जानकारी के मुताबिक बदरवास थाने में सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात ग्राम सुमेला निवासी रामकृष्ण केवट नाम का शख्स पहुंचा। रामकृष्ण के हाथ खून से सने हुये थे जिसे देखकर नाइड ड्यूटी में तैनात पुलिस हैरत में पड़ गई लेकिन जब पुलिस ने उससे बात की तो सारा माजरा समझ आ गया। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और वह अपनी गिरफ्तारी देने के लिये थाने आया है।


बताया गया कि रामकृष्ण को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से प्रे्रम प्रसंग चल रहा है। पत्नी को अक्सर मोबाइल पर बात करते देखकर उसका शक यकीन में बदलता गया। उसने पत्नी को कई बार समझास भी दी लेकिन वह नहीं मानी और विवाद बढ़ता गया। घटना दिनांक को पत्नी भाई के साथ मायके से वापस लौटी थी। रात में दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ और पति ने कमरे के भीतर ही मासूम बच्चों के सामने पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। देर रात थाने पहुंचकर पति द्वारा दी गई पत्नी के हत्या की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जप्त कर पीएम कराया और पति के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।

Exit mobile version