Site iconSite icon Tezkhabar24.com

हेयर डाई पीकर सुसाइड की कोशिश: SATNA में चोरी का आरोप लगने पर युवक ने की जान देने की कोशिश

वीडियो बनाकर पार्षद पति पर लगाया मारपीट करने व चोरी का इल्जाम लगाने का आरोप
तेज खबर 24 सतना।

सतना जिले में एक शख्स नें बालों को कलर करने वाली हेयर डाई पीकर सुसाइड की कोशिश की है। युवक ने सुसाइड की इस कोशिश के दौरान एक वीडिया भी बनाया जिसमें उसने पार्षद पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल सुसाइड के प्रयास का यह वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई और युवक को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जाता है कि जिस युवक ने सुसाइड की कोशिश की है उसके खिलाफ पार्षद पति ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि उस पर पार्षद पति द्वारा झूठा आरोप लगाया है और उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है वहीं पीड़ित की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है।


दरअसल यह पूरा मामला चित्रकूट के चैबेपुर में बुधवार की दोपहर का है। जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर निवासी मिथलेश धोबी ने बुधवार को हेयर डाई पीकर सुसाइड की कोशिश की है। उसने वीडियो बनाकर आरोप लगाया है कि पार्षद पति युवकों को शराब पिलाता है और पीता है। दो दिन पूर्व शराबपार्टी के दौरान उसका मोबाइल गुम गया था। पार्षद पति ने मोबाइल के साथ सोने की चैन और 40 हजार नकद की चोरी का आरोप लगाकर थाना में शिकायत कर दी। पार्षद पति ने मारपीट कर उंगली तोड़ दी।

पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर घटना का पता चला। मामले की जांच की जा रही। एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि मिथिलेश धोबी की हालात खतरे से बाहर है। उसके खिलाफ पार्षद पति ने चोरी की रिपोर्ट की थी। थाना प्रभारी एचएल मिश्रा से रिपोर्ट मंगाई जा रही है।

Exit mobile version