Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA, ग्रामीणों की पिटाई से घायल की पुलिस कस्टडी में मौत, थाने पहुंचते ही बिगड़ी हालत, अस्पताल में तोड़ा दम

चोरी की नियत से घर में घुसते समय पकड़ा गया था युवक, ग्रामीणों ने मारपीट के बाद किया था पुलिस के सुपुर्द
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने देर रात ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द किये गए युवक को थाने लाया था, जिसकी थाने में पहुंचते ही हालत बिगड़ी और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवक की मौत ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट की वजह से हुई है। युवक को देर रात एक घर में चोरी की नियत से घुसते हुये पकड़ा गया था जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल कस्टडी के दौरान हुई युवक की मौत के बाद से पुलिस सख्ते में है।


मामला जिले के मऊगंज थाने का है जहां ग्राम घुरेहटा निवासी कमलेश कोल नाम के शख्स को थाने की डायल 100 पुलिस द्वारा रात 2 बजे घुरेहटा गांव से हिरासत में लेकर थाने लाया गया था। पुलिस ने युवक को जैसे ही लाॅकप में बंद किया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसे आनन फानन में मऊगंज के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


एसपी नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार की देर रात डाॅयल 100 को घुरेहटा गांव में एक चोर के पकड़े जाने का काॅल आया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक ग्रामीणों के कब्जे में था जिसके साथ पूर्व में ही मारपीट की जा चुकी थी। ग्रामीणों ने जब पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द किया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी और अस्पताल पहुंचते ही घायल ने दम तोड़ दिया।


इधर घटना को लेकर इलाके में जो चर्चा है उसके मुताबिक कमलेश कोल गांव के ही एक घर में चोरी की नियत से घुसा था जिसे मौजूद लोगों ने पकड़कर उसकी बेदम पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस उन लोगों को भी राउण्डअप कर रही है जिनके द्वारा युवक को पकड़कर मारपीट की गई है। हांलाकि युवक की मौत के पीछे क्या सच्चाई है यह तो जांच का विषय है।

Exit mobile version