Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA, माॅर्निंग वाॅक पर निकले युवक के अपहरण का प्रयास: कार में सवार होकर आए थे बदमाश, हवाई फायर करते भागे बदमाश

बदमाशों नें कार में धक्का लगवाने के बहाने रोका फिर युवक को धक्का देकर कार में जबरन बैठाने का किया प्रयास
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में शुक्रवार की सुबह माॅर्निग वाॅक पर निकले युवक के अपहरण की नाकाम कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने हाइवे में वाॅक कर रहे युवक को कार में धक्का लगवाने के बहाने रोका और फिर कार के नजदीक जाते ही युवक को धक्का देकर कार में जबरन बैठाने का प्रयास किया। इससे पहले की बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब होते तब पीड़ित उनके मंसूबे को समझ गया और किसी तरह से बदमाशों से खुद को छुड़ाकर भाग गया। घटना के वक्त बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग भी की और मौके से भाग निकले। इलाके में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।


मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम डाढ़ में शुक्रवार की सुबह का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम डाढ़ निवासी अनिल मिश्रा रोजाना की तरह से शुक्रवार की सुबह भी घर से माॅर्निग वाॅक पर निकले थे। वह हाइवे मार्ग पर हटल रहे थे तभी अचानक से एक कार आकर बंद हो गई। कार सवार ने अनिल को मदद के लिये रोका और धक्का लगवाने को बुलाया। अनिल मदद के इरादे से धक्का लगाने जैसे ही कार के नजदीक पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें ही धक्का देकर कार में जबरन बैठाने की कोशिश करने लगे। अनिल को तुरंत अपने ही अपहरण की आशंका हुई और उन्होंने बदमाशों को खुद को छुड़ाया और मौके से भाग खड़े हुये। अपनें प्रयास में असफल रहे बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिये मौके पर ही हवाई फायरिंग की और वहां से निकल गए।


बदमाशों के चंगुल से बाल बाल बचे पीड़ित ने राहत की सांस लेने के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों की तलाश के लिये हाइवे से सटे थानों में संपर्क किया। पुलिस ने जगह जगह बैरिकेटिंग भी लगाई लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पीड़ित के मुताबिक बदमाश प्रयागराज की ओर गए है। माना जा रहा है कि प्रयागराज के ही बदमाशों ने अपहरण की नाकाम कोशिश की है। फिलहाल पुलिस हाइवे पर लगे सीसी टीबी कैमरों व टोल नाकों की मदद से कार सहित कार सवारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version