तीन की संख्या में थे बाइक सवार बदमाश, वारदात के बाद यूपी शंकरगढ़ की ओर भागे
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह सराफा व्यापारी को पैर में गोली मारकर जेवरों से भरा बैग छीन लिया। घटना शनिवार शाम जिले के सोहागी थाने के राजापुर पुल पर हुई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
त्योंथर निवासी दशरथ प्रसाद सोनी चिल्ला में विजय ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करते हैं। शनिवार शाम 6 बजे वे सारे जेवर बैग में रखकर दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे थे। जैसे ही वे राजापुर पुल के समीप पहुंचे तभी पीछे से बाइक तीन बदमाश पहुंचे और ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने व्यापारी से जेवर से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। उन्होंने विरोध किया तो एक बदमाश ने जेब से पिस्टल निकालकर पैर पर गोली मार दी। इस दौरान बदमाश उनका जेवर से भरा बैग छीनकर शंकरगढ़ यूपी की ओर भाग गए। स्थानीय लोगों ने व्यापारी को घायल अवस्था में पड़े देखा।
सूचना पर कई सराफा व्यापारी मौके पर पहुंचे और उनको अस्पताल लेकर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कराई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पहले ही से पीछा कर रहे थे और सूनसान स्थान देखकर लूट लिया।
लूट की इस घटना के बाद त्योंथर के सराफा व्यापारियों में काफी आक्रोश है। बताया कि जिले में आए दिन इस तरह की वारदातें हो रही हैं। पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही। उन्होंने बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। विरोध स्वरूप दुकानें बंद रखी।
त्योंथर के राजापुर पुल पर लूट की यह चौथी वारदात है। इससे पूर्व बदमाशों ने अजय सोनी निवासी त्योंथरए गरिमा ज्वेलर्स के संचालक पर फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। एक अन्य व्यापारी को लूटने का प्रयास किया था। यह मार्ग सीधे यूपी के शंकरगढ़ व कर्बी को जोड़ता है। जब तक पुलिस पहुंचती है तब तक बदमाश यूपी सीमा क्रास कर जाते हैं।
त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार ने बताया कि सराफा व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई है। व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवा दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।