Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में पुलिसकर्मी का परिवार सड़क हादसे का शिकार: पुत्री व पत्नी की मौत, पुलिसकर्मी घायल

रीवा सिरमौर मार्ग में हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ नें किया चक्काजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में शनिवार की शाम पुलिसकर्मी का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। बाइक से जा रहे परिवार को तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी। अचानक हुये हादसे हादसे मंे पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं घायल पुलिसकर्मी का उपचार जारी है। हादसा रीवा सिरमौर मार्ग में शनिवार की शाम हुआ। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग में चक्काजाम कर दिया जिससे तकरीबन 2 घंटे तक बच्ची का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। पुलिस ने फिलहाल दुर्घटना कारित करने वाले डम्पर को जप्त कर लिया है और आंगे की कार्यवाही कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीवा पुलिस लाइन निवासी प्रदीप साकेत जो नोवस्ता चौकी में पदस्थ है, वह अपनी पत्नी रश्मि और बेटी पल्लवी के साथ सिरमौर थाना के ग्राम कोलहा ससुराल जा रहे थे। शनिवार की शाम तकरीबन 5 बजे जैसे ही वह ग्राम खैरहन के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।


डम्पर की टक्कर लगते ही बाइक में सवार पति पत्नी व पुत्री उछलकर दूर जा गिरे और पु़त्री पल्लवी डम्पर की चपेट में आ गई जिससे पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुलिसकर्मी व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिन्होंने पहले तो घायल पति पत्नी को उपचार के लिये अस्पताल भेजा और घटना से आक्रोशित होकर मार्ग मंे चक्काजाम कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और बच्ची के शव को पीएम के लि

ये अस्पताल भेजा। इधर उपचार के लिये लाई गई पुलिसकर्मी की पत्नी ने भी अस्पताल में तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल डम्पर को जप्त कर लिया मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version