Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में अब हाईप्रोफाइल नशे का बढ़ा चलन : स्मैक के साथ पकड़ा गया युवक, सप्लायर का पता लगा रही पुलिस

नशे का सामान लेकर बिक्री करने की फिराक में खड़ा था युवक, जेब से मिली 45 हजार कीमती स्मैक की पुड़िया
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में अब गांजा और मेडिकल जैसे नशे के बाद हाईप्रोफाइल नशे का चलन तेजी के साथ बढ़ने लगा है। रीवा के रईशजादों ने स्मैक और ब्राउन सुगर जैसे हाईप्रोफाइल नशे का शौक पाल लिया है और यह शौक पूरा करने के लिये अब कारोबार भी शुरू कर दिया है।


दरअसल रीवा पुलिस ने स्मैक की बिक्री करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तलाशी के दौरान युवक की जेब से स्मैक की पुड़िया मिली है। पुलिस उससे पूंछतांछ कर सप्लायर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बताया गया कि सिविल लाइन थाने के झिरिया के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में नशे का सामान बेंचता था जिसकी लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी। उक्त आरोपी एक बार फिर वहां पर नशे का सामान बेंचने के लिए आया था। मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल दबिश दी। इस दौरान आरोपी को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। 9 ग्राम स्मैक 45 हजार रुपए की कीमती बताई जा रही है जिसको वह नशेडिय़ों को बिक्री करने वाला था।


आरोपी को पूछतांछ के लिए पुलिस थाने ले आई जिसकी पहचान अंकित मिश्रा पिता राजेश्वर मिश्रा 25 वर्ष निवासी अनंतपुर थाना विवि के रूप में हुई है। उसे एक व्यक्ति स्मैक की डिलेवरी देकर जाता था जिसकी पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है। हालांकि अभी तक उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि स्मैक की बिक्री करते आरोपी को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसे जो जानकारियां दी है उसके आधार पर आगे जांच की जा रही है।

Exit mobile version