Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में सुबह 7 बजे बाइकर्स ने महिला से की चेन स्नेचिंग, अस्पताल का पता पूंछने के बहाने बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम…

घर के बाहर झाडू लगा रही थी महिला तभी पहुंचे बदमाशों ने पूंछा पता और गले से चेन खींचकर हुये फरार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों अपराधियों की सक्रियता चैबिसों घंटे है। यहां अपराधी कब और किस वक्त वारदात को अंजाम दे डाले इसका कोई ठिकाना नहीं है। दरअसल चैबिसों घंटे सक्रिय रहने वाले बदमाशों ने शहर से सटे इलाके में आज सुबह 7 बजे ही चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे डाला।

बदमाशों ने घर के बाहर झाडू लगा रही महिला से अस्पताल का पता पूंछा और बातों बातों ही बातों में उसके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। घटना के दौरान महिला ने चीखते चिल्लाते हुये जमकर शोर मचाया लेकिन जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक बदमाशों आंखों से ओझल हो चुके थे।


मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र करहिया नम्बर 1 का है जहां चेन स्नेचिंग की वारदात से दिन की शुरूआत हुई है। जानकारी के मुताबिक करहिया नम्बर 1 निवासी निर्मला सिंह सुबह तकरीबन 7 बजे घर के बाहर झाडू लगा रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और महिला से अस्पताल का पता पूंछने लगे। बदमाशों ने महिला को बातों में उलझाते हुये उसके गले से सोने की चेन खींच ली और भाग खड़े हुये। घटना के वक्त महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश देखते ही देखते गायब हो गए।

बताया गया कि महिला के घर में कुछ दिन पूर्व वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था, जिसके चलते घर मंे अभी भी मेहमान ठहरे हुये है। अचानक से सुबह सुबह महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में मौजूद मेहमान सहित आसपास के लोग घर के बाहर एकत्रित हो गए और लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो सभी हैरत में पड़ गए। दरअसल लोगों की हैरानी की वजह सुबह सुबह वारदात का होना था। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version