Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में पटवारी ट्रैप : जमीन का सीमांकन करने पटवारी नें मांगी 5 हजार की रिश्वत, 3 हजार लेते पकड़ाया

लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम नें की कार्यवाही, तहसील कार्यालय परिसर में पकड़ा गया पटवारी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में लोकायुक्त की टीम ने एक बार फिर हल्का पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हांथ ट्रैप किया है। पटवारी ने जमीन का सीमांकन करने के नाम पर फरियादी से 5 हजार रूपयों की रिश्वत मांगी थी। वह फरियादी से 2 हजार रूपए पूर्व में ही ले चुका था जबकि बची हुई 3 हजार की रिश्वत लेते आज लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम नें की है।


कार्यवाही के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक रीवा के रायपुर कर्चुलियान जनपद कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय भवन में हल्का उमरी के पटवारी सुरेश शुक्ला को लोकायुक्त ने फरियादी दीपक पटेल निवासी उमरी ब्यौहरा से रिश्वत रेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फरियादी के मुताबिक पटवारी सुरेश शुक्ला ने उससे भूमि का सीमांकन करने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। 2 हजार रूपए वह पूर्व में ही पटवारी को दे चुका था जबकि 3 हजार देने से पहले उसने लोकायुक्त के रीवा कार्यालय में शिकायत कर दी।

फरियादी की शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्यवाही सुनियोजित की और आज रायपुर कर्चुलियान तहसील कार्यालय परिसर स्थित शासकीय भवन में फरियादी नें पहुंचकर जैसे ही पटवारी को रिश्वत की रकम दी तभी लोकायुक्त ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने पटवारी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version