Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बिजली समस्या को लेकर रीवा सिरमौर मार्ग में चक्काजाम, 1 घंटे तक जाम रहा मार्ग…


कांग्रेस नेता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस और विद्युत विभाग के आश्वासन पर खोला गया जाम
तेज खबर 24 रीवा।


बिजली समस्या को लेकर इन दिनों लोग सड़कों पर उतरने को आमादा है।
यहां लाख विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम के बाद भी बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है।
कहीं करंट प्रवाहित झूलते विद्युत तार तो कही जले ट्रांसफार्मर कहीं अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है और अपनी इस परेशानी को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे है।
दरअसल आज कुछ ऐसी ही समस्या को लेकर आज रीवा से सिरमौर जाने वाले मार्ग मे स्थित बैंकुण्ठपुर कस्बे में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
यह चक्काजाम स्थानीय कांग्रेस नेता दद्न पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने किया है था जहां तकरीबन एक घंटे तक रीवा सिरमौर मार्ग पूरी तरह से जाम रहा।
कांग्रेस नेता सहित स्थानीय लोगों कहा कि अघोषित बिजली कटौती से जहां किसान परेशान है तो वहीं ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल के तार टूटने से आए दिन विद्युत आपूर्ति बधित रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर मेंटेनेंस कार्य ना होने के कारण विद्युत आपूर्ति बधित हो रही है जिसकी शिकायत के बाद भी विभाग के जिम्मेदार समस्या का समाधान नहीं कर रहे है।
इस तरह की समस्या को लेकर चक्काजाम पर बैठे ग्रामीणों को स्थानीय पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने समझाइस देते हुये उन्हे शांत कराते हुये विद्यूत आपूर्ति को बहाल कराने का अश्वासन दिया है जिसके बाद बधित मार्ग का अवागमन बहाल किया गया है।

Exit mobile version