Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में कुरियर ब्याॅय को चाकू से गोदा, हालत गंभीर, बीच बचाव करने आए दोस्त पर भी घोंपा चाकू…

पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने रास्ता रोककर दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
पुरानी रंजिश के चलते रीवा में कुरियर की डिलेवरी देने जा रहे कुरियर ब्याॅय सहित उसके दोस्त पर चाकू से हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने युवकों का रास्ता रोककर ना सिर्फ विवाद किया बल्कि चाकू से कई वार करते हुये उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना मंगलवार की आज सुबह तकरीबन 10 बजे जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।


गढ़ थाना पुलिस से हासिल जानकारी मुताबिक ग्राम कसियार निवासी मनोज दुबे नामक शख्स ने ग्राम गढ़वा निवासी श्रीनारायण जयसवाल और उसके साथी धीरेन्द्र द्विवेदी निवासी पहिलपार पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बताया गया कि आरोपी का घायल श्रीनारायण से पुराना विवाद था। घायल श्रीनाराण पेशे से कुरियर ब्याॅय का काम करता है जो कि आज सुबह अपने साथी धीरेन्द्र के साथ बाइक में सवार होकर कुरियर की डिलेवरी देने जा रहा था तभी थाना क्षेत्र के ही घूमा कटरा के समीप आरोपी मनोज दुबे ने उनका रास्ता रोक लिया।
पहले तो आरोपी ने उनके साथ गाली गलौज की और जब विवाद बढ़ा तो उसने चाकू निकालकर श्रीनारायण पर एक के बाद एक 7 से 8 वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।


घटना के दौरान मौके पर मौजूद धीरेन्द्र ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया और सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुये आरोपी की तलाश में जुट गई है। इधर चाकू से हुये हमले में घायल हुये दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई गई है जिनका उपचार फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।

Exit mobile version