Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SATNAऔर SHAHDOL के कारोबारियों के ठिकानों में आयकर विभाग की रेड, तड़के 5 बजे पहुंची टीम…

बिजनेस पार्टर सहित मैनेजर व सलाहकार के आवास और दफ्तर पहुंची आयकर विभाग की टीम
तेज खबर 24 सतना शहडोल।


मध्यप्रदेश के सतना और शहडोल जिले के दो बड़े करोबारियों के ठिकानों पर आज एक साथ इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। यह रेड कार्यवाही शहडोल जिले मंे बुढ़ार के कारोबारी केशर सिंह छाबड़ा सहित सतना के कारोबारी मोतीलाल गोयल के आवास एवं कार्यालय में की गई है जो कि अभी जारी है। सूत्रों की मांने तो यह दोनों ही कारोबारी बिजनेस पार्टर है और यह कोयला कारोबारी भी है।


खबर यह भी है कि आयकर विभाग की टीम ने सतना कारोबारी के साथ साथ उनके मैनेजर राजेश गुप्ता के घर, कर सलाहकार नितिन और सीए पंकज डांगा के आवास और दफ्तार में भी पहुंची है और दस्तावेजों को खंगाल रही है।
हांलाकि दो जिलों के बडे़ कारोबारियों के अलग अलग ठिकानों पर की गई इस कार्यवाही को लेकर अब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही जबलपुर, भोपाल और इन्दौर की टीम ने मिलकर की है।


बता दें कि सतना के जिस कारोबारी के आवास और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है वह कोयला कारोबारी के साथ साथ बडे़ ट्रांसपोर्टर व प्रापर्टी डीलर भी है। आयकर विभाग की टीम सतना कारोबारी मोतीलाल गोयल के बिजनेस का अकाउंट संम्भालने वाले अकाउंटंेट राजेश गुप्ता के घर में भी छापा है। इसके अलावा मोतीलाल गोयल के कर सलाहकार नितिन और सीए पंकज डांगा के आवास और आफिस पहुंची है। इधर शहडोल में बुढार के कारोबारी केशव सिंह छाबडा के आवास में सर्चिग की जा रही है, जो कि अभी जारी है।

Exit mobile version