Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA POLICE ने पकड़ी गांजे से लोड लग्जरी कार, 3.50 लाख कीमती गांज बरामद…

पुलिस की घेराबंदी देख वाहन छोड़ तस्कर हुए फरार, वाहन नम्बर के आधार पर तस्करों का पता लगाने में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।


यूपी से तस्करी कर लाई जा रही गांजे की खेप को रीवा पुलिस ने पकडा है। पुलिस गांजे की खेप लग्जरी कार में लोड मिली है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जब कार को पकडने के लिये घेराबंदी की तो तस्कर पुलिस को देखते ही कार छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल कार को जप्त कर अवैध मादक पदार्थ की खेप को जप्त कर लिया है और तस्करों के संबंध में पता लगाया जा रहा है।

दरअसल यह कार्यवाही एसपी विवके सिंह के निर्देश पर मउगंज थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने की है। जानकारी के मुताबिक एसपी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांजे की खेप से लोड एक लग्जरी कार यूपी से चलकर रीवा के मऊगंज की ओर आ रही है। उक्त सूचना पर एसपी ने मऊगंज पुलिस को अलर्ट किया और पुलिस ने पतियारी गांव के समीप घेराबंदी की। तस्करों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो वह मौके पर ही कार को छोड भाग खड़े हुये। पुलिस ने कार को जप्त कर जब तलाशी ली तो प्लास्टिक के पैकेट में गंाजे की खेप मिली। पुलिस के मुताबिक कार से कुल 35 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख आंकी गई है।


हांलाकि इस कार्यवाही में पुलिस के हाथ तस्करों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने परिवहन विभाग से गाड़ी नम्बर की डिटेल मंगाई है जिसकी मदद से तस्करों तक पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल अज्ञात के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version