Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में लगेगा कवियों का जमावड़ा: 12 मई को गुढ़ में आयोजित होगा राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन

गुढ़ महोत्सव में कवियों के साथ साहित्यकारों को किया जाएगा सम्मानित
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले में राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के नामी गिरामी कवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन जिले के गुढ़ में गुढ़ महोत्सव के रूप में किया जाएगा जिसमें कवियों के साथ ही अन्य साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।


कार्यक्रम के आयोजक जितेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश के मशहूर शायर मंजर भोपाली, कविता तिवारी लखनऊ, शबीना अदीव कानपुर, शंभू शिखर बिहार, हामिद भुसावली महाराष्ट्र, मोईन सादाब नई दिल्ली, डा. राजकरण राज सीधी, रामलखन सिंह बघेल महगना, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, बृजेश सरल सहित अन्य शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल होंगे। अध्यक्षता कांग्रेस प्रभारी प्रताप भानु शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायकए राजेन्द्र मिश्र, अभय मिश्रा, सुखेन्द्र सिंह बन्ना, उदय प्रकाश मिश्र, सिद्धार्थ तिवारी, गुरुमीत सिंह मंगू, बृजभूषण शुक्ल, संजीव मोहन गुप्त, विमलेन्द्र तिवारी, शिवप्रसाद प्रधान, मनीष गुप्ता, सत्यनारायण चतुर्वेदीए, लखनलाल खंडेलवाल, विद्यावती पटेल, रामगरीब बनवासी, सरदार प्रहलाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सायं छह बजे से प्रारंभ होगा।

Exit mobile version