Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, आरोपी के कब्जे से चोरी की 2 बाइकें बरामद

शहर के दो अलग ठिकानों से आरोपी ने उड़ाई थी बाइकें, बेंचने की फिराक में घूमते पकड़ाया
तेज खबर 24 रीवा।


शहर की कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को पकड़ा है। यह शातिर चोर चोरी की बाइक लेकर उसे बेंचने की फिराक में घूम रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी ने शहर के दो अलग जगहों से बाइकें चोरी की थी जिसके कब्जे से चोरी की 2 बाइकें बरामद की गई है।
कार्यवाही को लेकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक वाहन चेकिंग के निर्देश दिए थे जिस पर चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक लेकर उसे बेंचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पकड़ा गया है।
बताया गया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान शहर के निपनिया चौराहा व किला गेट से बाइक चोरी करना बताया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान बिछिया थाना के कुठुलिया निवासी सलमान खान पिता साकिर खान के प में की गई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइकों को बरामद कर लिया है जिसके विरुद्ध बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसे आज न्यायालय में पेश किया है।

Exit mobile version