Site iconSite icon Tezkhabar24.com

BUS ACCIDENT : REWA आ रही यात्री बस ताला में पलटी, दर्जनभर लोग हुए घायल, चालक सहित 2 की हालत गंभीर

कोचिंग और काॅलेज के छात्र छात्राएं भी थे बस में सवार, एसजीएमच में घायलों का चल रहा उपचार
तेज खबर 24 रीवा सतना।


सतना के ताला से चलकर रीवा आ रही यात्री बस आज सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


हादसे की दो अलग अलग वजह बताई जा रही है जिसमें कोई कह रहा है कि चालक द्वारा मोबाइल पर बात करनें की वजह से बस अनियंत्रित हुई तो कोई सड़क के किनारे पड़ी गीली मिट्टी में पहियों के फिसलने की वजह से बस का पलटना बता रहा है। फिलहाल वजह जो भी हो यह पुलिस के लिये जांच का विषय है। बताया जा रहा है कि बस में स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ कोचिंग और कालेज जाने वाले छात्र छात्रांए भी सवार थे जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिये अस्पताल लाया गया है। फिलहाल राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है।


दरअसल हादसा मंगलवार की आज सुबह सतना के ताला थाना क्षेत्र में 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। बताया गया कि रोजाना की तरह संगम ट्रैवल्स की बस ताला से यात्रियों को लेकर 6.30 बजे रीवा के लिये रवाना हुआ थी जो कुछ ही दूर चलने के ठीक 10 मिनट बाद ताला कैम्प के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में यात्रियों की चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने राहत व बचाव किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस में फंसे हुये यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला और उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्तपाल भेजा गया। हादसे में कुल 13 लोग घायल बताए गए है जिनमें से 2 या 3 को गंभीर चोटे आई है।


पुलिस की मांने तो बस को बस मालिक रवी सिंह द्वारा ही चलाया जा रहा था। चालक ने पुलिस को बताया कि बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी गीली थी और उसी मिट्टी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इधर हादसे में घायल यात्रियों की मांने तो चालक द्वारा मोबाइल फोन पर बात की जा रही थी तभी अचानक से बस अनियंंित्रत हो गई। फिलहाल घायलों को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और हादसे की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version