Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में कुल्हाड़ी से हत्या : पड़ोसी नें पिता को दी गाली तो पुत्र नें उतार दिया मौत के घाट

म्रतक और आरोपी के पिता नें एक साथ बैठकर पी शराब, देर रात हुआ विवाद…

तेजखबर 24 रीवा।

रीवा में बुधवार और गुरुवार की रात पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर पड़ोसी युवक की हत्या कर दी। यह विवाद उस वक्त हुआ जब पड़ोसी युवक आरोपी के पिता के साथ गाली गलौज कर रहा था इसी दौरान युवक ने अपना आपा खो दिया और पिता को गाली दे रहे पड़ोसी युवक को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। अचानक हुए इस हमले में युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ घटना की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जहां पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है तो वही भागने की फिराक में जा रहे आरोपी युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात जिले के गुढ कस्बे का बताया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय अमिताभ कोल पर पड़ोस में रहने वाले रामजी कोल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे अमिताभ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक और आरोपी के पिता ने साथ में बैठकर शराब पी, जिसके बाद मृतक अमिताभ ने आरोपी के पिता के साथ गाली गलौज शुरू दी। पिता के साथ पड़ोसी से हो रहे विवाद की जानकारी जैसे ही आरोपी को लगी तो वह कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा और अमिताभ के ऊपर हमला कर दिया। अचानक हुए कुल्हाड़ी के इस हमले में अमिताभ की मौके पर ही मौत हो गई।


बताया गया है आरोपी और मृतक का परिवार एक दूसरे के पड़ोसी है। कल रात इनकी मोहल्ले में ही बारात आई हुई थी जिस में शामिल होने के लिए आरोपी के पिता ने मृतक के साथ बैठकर शराब पी इसी बीच दोनों मैं किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद हो गया। विवाह की खबर जैसे ही आरोपी को हुई तो वह घर से कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और पिता के साथ गाली गलौज कर रहे पड़ोसी युवक को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करते हैं मौत के घाट उतार दिया।


देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही गुढ थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी बताते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। इधर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने कुछ ही देर बाद इलाके में भी जरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया है जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version