Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बारात में ठांय ठांय : हर्ष फायरिंग में डांस कर रहे बाराती के पेट में गोली लगने से मचा हड़कंप……

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में घायल का कराया जा रहा उपचार, पुलिस कर रही मामले की जांच
तेज खबर 24 सीधी रीवा।
सीधी जिले में नांच गाते जा रहे बारातियों के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया जब बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली बाराती के पेट में जा धंसी। अचानक हुये इस हादसे के दौरान घायल बाराती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जिसकी हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया है।


मामला सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण कारौंदिया स्थित मैरिज गार्डन का है। गोली लगने से घायल हुये युवक की पहचान ब्रम्हदेव निवासी डढ़िया के रुप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और हर्ष फायरिंग कर गोली चलाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


जानकारी के मुताबिक सीधी स्थित सांई मैरिज गार्डन में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बरात पक्ष के लोग झूमते नाचते हुए मैरिज गार्डन जा रहे थे। बारात जैसे ही मैरिज गार्डन के बाहर पहुंची तभी बरात पक्ष में शामिल किसी बाराती नें ही बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी जिस दौरान बंदूक से निकली गोली बारात में ही डंास कर रहे युवक के पेट में जा धंसी।


गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर गया और वहां मौजूद बारातियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। घटना के दौरान घायल युवक को आनन फानन में घायल को उपचार के लिये सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले को जांच में लिया है और हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version