Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में बारातियों की BUS पलटी : छुहिया घाटी में हुआ हादसा, दर्जनभर बारातियों के घायल होने की खबर…

बारात लेकर सतना के नागौद से सीधी के बघवार लौट रही बस रीवा में अनियंत्रित होकर पलटी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज दोपहर बारातियों से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में छुहिया घाटी के समीप बांसा मोड़ पर हुआ। बस पलटते ही सवार बारातियों में हड़़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुये बस में फंसे हुये बारातियों को सुरक्षित बाहर निकाला है और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। हादसे में दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है। राहत की बात यह है कि बस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है, और घायलों की हालत भी सामान्य बनी है।


गोविंदगढ़ पुलिस के मुताबिक महामाया ट्रेवल्स की बस बुधवार को सीधी जिले के बघवार से बारात लेकर सतना के नागौद गई हुई थी। बस आज दोपहर नागौद से वापस बारात लेकर लौट रही थी तभी रीवा के गोविंदगढ़ में पहुंचने के बाद बस छुहिया घाटी के बांसा मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुये इस हादसे के दौरान बस में सवार बारातियों में हड़़कंप मच हुआ था। स्थानीय राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुये बस में फंसे हुये लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया।


हांलाकि हादसा कैसे हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने हादसे की वजह को जानने के लिये मामले को जांच में लिया है और घायलों से घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version