Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SINGRAULI मे रेत माफियाओं की दबंगई: पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, एसआई को 1 किमी तक घसीटा

पुलिस ने 6 के खिलाफ दर्ज किया मामला, 1 गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
तेज खबर 24 सिंगरौली।


मध्यप्रदेष के सिंगरौली में रेत माफियाओं की दबंगई का मामला प्रकाष में आया है। यहां रेत के अवैध खनन को रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर माफियाओं के गुर्गो ने ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। आरोपियों ने जहां पुलिसकर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया तो वहीं ट्रैक्टर रोकने का प्रयास कर रहे एसआई को 1 किलोमीटर की दूरी तक घसीटा। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है जिनमें से 1 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाष की जा रही है।


दरअसल रेत माफियाओं की दबंगई का यह मामला जियावन थाना क्षेत्र के रेही गांव स्थित नदी के समीप का है। बताया गया कि जियावन थाना पुलिस को रेही स्थित नदी से रेत का अवैध खनन कर टैक्टर से अवैध परिवहन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि टैक्टर चालक रेत का अवैध कर रहे है जिस दौरान पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो रेत माफियाओं के गुर्गो ने पुलिसकर्मी को टैक्टर से ना सिर्फ कुचलने का प्रयास किया बल्कि एसआई द्वारा रोकने का प्रयास करने पर चालक उन्हें तकरीबन 1 किलोमीटर तक घसीटते हुये ले गया। इस घटना में एसआई प्रदीप सिंह को चोंटे भी आई है जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गुरुवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है जिनमें 1 को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि इलाके में रेत माफियाओं का आतंक है और नए पुलिस अधीक्षक ने माफियाओं के इस आतंक को समाप्त करने के लिये अवैध रेत के खनन व परिवहन पर अभियान चलाकर षिकंजा कसने का काम किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान ही माफियाओं के गुर्गो ने पुलिसकर्मियों की जान लेने की कोषिष की है जिस पर एसपी ने बड़ा रिएक्षन देते हुये कहा कि माफियाओं को पनपने नहीं देंगे।

Exit mobile version