Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 की मौत, रीवा अमरपाटन हाइवे पर हुआ भीषण हादसा

कार की टक्कर से बाइक सवारों के उड़े परखच्चे, आक्रोशित लोगों ने हाइवे किया जाम
तेज खबर 24 रीवा सतना।


रीवा अमरपाटन स्थित हाइवे 30 पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक में सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हाइवे पर शवों के बिखरे होने के कारण मार्ग के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक सतना के ही अमरपाटन थाना क्षेत्र के रहने वाले है जिनमें पिता पुत्र सहित एक महिला शामिल है। फिलहाल दुर्घटना कारित करने वाली कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जिसे जप्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है।


हादसे में मृतकों की पहचान घनष्याम साकेत सहित पुत्र शिवेन्द्र साकेत व कौशल्या साकेत के रुप में की गई है। हादसा शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 बजे अमरपाटन थाना के मौहरी कटरा के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक अमरपाटन की ओर से कार क्रमांक एमएच 40 सीएच 3076 रीवा की ओर जा रही थीए तभी ग्राम मौहारी कटरा के पास बाइक क्रमाक एमपी 19 एनडी 2265 में सवार घनश्याम, कौशल्या व बालक शिवेंद्र को कार चालक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


हादसे की जानकारी के बाद मृतकों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और हाइवे जाम कर दिया। जानकारी अनुसार घनश्याम साकेत अपनी सास कौशल्या साकेत को छोड़ने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गयाए जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया है। जिन्हें पुलिस द्वारा समझाइश दी गई। वही पुलिस ने कार को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version