Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पार्षद प्रतिनिधि सहफूज खान बनें शहर कांग्रेस कमेटी रीवा के महामंत्री, कार्यकर्ताओं में उत्साह

शहर अध्यक्ष ने नई जिम्मेदारी मिलने पर सहफूज खान को दी बधाई
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिसात बिछानी शुरु कर दी है। कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेर बदल करते हुये अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी देकर उनके अंदर जोश भरने का काम कर रही है। पार्टी नें एक ऐसी ही जिम्मेदारी नगर निगम के पार्षद प्रतिनिधि सहफूज खान को भी सौंपी है जिसे लेकर उनके करीबियों में खुशी की लहर है।


अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व मीडिया प्रभारी अजरुद्दीन खान अज्जू ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार व रीवा जिले के कांग्रेस प्रभारी प्रताप भानु शर्मा एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी रीवा के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की अनुशंसा पर वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद प्रतिनिधि सहफूज खान को कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल जी के द्वारा शहर कांग्रेस कमेटी रीवा का महामंत्री नियुक्त किया गया है।


सहफूज खान को महामंत्री पद सौपते हुये शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने बधाई प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की। सहफूज खान के प्रभारी नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और साथियों में उत्साह का नया संचार उत्पन्न हुआ है एवं समाज मे खुशी की लहर व्याप्त है।

Exit mobile version