Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में THE KERALA STORY फिल्म टैक्ट फ्री, CM शिवराज नें किया ऐलान…

CM ने कहा फिल्म लव जिहाद, धार्मांतरण और आतंकवाद के घिनौने षड़यंत्र और चेहरे का करती है उजागर
तेज खबर 24 MP।


आतंकवाद पर आधारित द केरल स्टोरी फिल्म को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने टैक्स फ्री करने का आज बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर और वीडियो के माध्यम से फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।

बताया जाता है कि द केरल स्टोरी, केरल की महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनी फिल्म है, जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ISIS में शामिल हो जाता है। यह फिल्म 5 मई यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है जिसके दूसरे दिन ही प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया। बताया जाता है कि 26 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं।


मुख्यमंत्री ने कहाए, द केरल स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। मुख्यमंत्री नें कहा कि यह फिल्म पेरेंट्स, बच्चों, बेटियों, सभी को देखना चाहिए।

Exit mobile version