Site iconSite icon Tezkhabar24.com

12 LAKH कीमती सोंने चांदी की ज्वैलरी चोरी : REWA में घर के भीतर सोता रहा परिवार और चोरों ने कर दिया माल पार

छत के रास्ते घर में घुसे चोर, आलमारी के लाॅकर तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिला सहित शहर में सक्रिय चोरों ने एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। चोरों ने एक घर से सोने, चांदी की ज्वैलरी सहित कैश मिलाकर कुल 12 लाख का माल पार कर दिया है। चोरी की इस घटना में खास बात यह है जिस घर में चोरों ने चोरी की उस घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे और चोर बिना किसी आहट के चोरी कर फरार हो गए।


घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह तब हुई जब आलमारियों का लाॅकर खुला पाया गया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है। दरअसल चोरी की यह घटना सिविल लाइन थाना स्थित शिवधाम कालोनी की है।

जानकारी के मुताबिक शिवधाम कालोनी में रहने वाले कमलेन्द्र सिंह के घर में 5 और 6 मई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुये चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की मांने तो चोरों ने सोने व चांदी की ज्वैलरी व कैश मिलाकर कुल 12 लाख का माल पार कर दिया है।


बताया गया कि घटना की रात पीड़ित परिवार के लोग अपने अपने कमरों में गहरी नींद में सो रहे थे तभी अज्ञात चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुये और कमरों में रखी आलमारी का लाॅकर तोड़कर सोना चांदी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सुबह पीड़ित परिवार के नींद खुलते ही होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि कमरों के अंदर की अलमारी खुली पड़ी है और लाॅकर में रखा सामान गायब है। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक की है और मामले को जांच में लेते हुये चोरो की पतासाजी में जुट गई है।

Exit mobile version