बिना समय गवाएं बाल काटने की कर रहा था जिस, मना करने पर दुकान में तोड़फोड़ कर चाकू से किया हमला
तेज खबर 24 सतना।
सतना जिले के नागौद इलाके में संचालित सैलून में हुई चाकूबाजी की घटना में सैलून संचालक पिता पुत्र सहित 3 लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देने वाला स्थानीय बदमाश था जो सैलून में बाल कटाने पहुंचा था और वह बिना समय गवाएं बाल काटने की जिद कर रहा था। सैलून संचालक ने इंतजार करने की बात कही तो आरोपी भड़क उठा और दुकान में तोड़फोड़ कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे डाला। इस घटना में आरोपी अकेला नहीं बल्कि उसके साथ कई अन्य लोग में शामिल थे।
दरअसल घटना रविवार की दोपहर सतना नागौद रोड पर स्थित सितपुरा बस स्टैण्ड की है। जानकारी के मुताबिक सितपुरा बस स्टैण्ड में शैलेन्द्र सेन और उसके पिता जयप्रकाश सेन सैलून की दुकान संचालित करते है। बताया गया कि दोपहर के वक्त इटमा मोड़ निवासी सुधीर चैधरी सैलून में बाल कटवाने पहुंचा था। सुधीर नशे में धुत था और वह बिना समय गवाएं बाल कटवाने की जिद कर रहा था लेकिन सैलून में पहले से ही कई लोग मौजूद थे। सैलून संचालक ने सुधीर को थोड़ी देर रुकने को कहा तो उसे यह बात नागवार गुजरी और उसने हंगामा करते हुये कांच तोड़ दिया।
पहले तो वहां मौजूद लोगों ने उसे डांट फटकारकर भगा दिया लेकिन कुछ ही देर में वह अपनी पत्नी समेत कई लोगों के साथ सैलून में पहुंचा और बिना किसी बात चीत के ही तोड़फोड़ शुरु कर दी। हंगामे के बीच आरोपी ने चाकू निकालकर शैलेन्द्र और उसके पिता पर हमला कर दिया, जिस दौरान पिता पुत्र सहित एक अन्य युवक घायल हो गए। हालाकि पिता पुत्र को गंभीर चोटे आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।